एनएलसीसी ने द्रोण को चार विकेट से हराया
गाजियाबाद : खेलरत्न, सं : Tine, 10:50, PM.
एनएलसीसी ने द्रोण क्रिकेट एकेडमी को दोस्ताना मुकाबले में चार विकेट से मात दी। गाजीपुर के श्रीराधे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में द्रोण इलेवन ने 126 रन बनाए। जिसे एनएलसीसी ने छह विकेट खोकर पूरा कर लिया।

द्रोण इलेवन की ओर से सबसे अधिक 44 रन मुकेश भडुला ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 118 की स्ट्राइक रेट से यह बेहतरीन पारी खेली। दीपक अधिकारी ने 18 और दीपक गुप्ता ने 16 रन बनाए। एनएलसीसी के दिलीप ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उज्जवल और अमित ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएलसीसी की टीम ने आसान जीत हासिल की। ओपनर बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी ने जीत का आधार रखा। ओपनर बबलू त्यागी और उज्जवल ने 33 रनों की पारी खेली। प्रभात ने 13 रन बनाए। द्रोण के अभिमन्यू ने 3 विकेट झटके। दीपक आकाश व प्रकाश ने एक-एक विकेट झटके।